महासमुंद. दसवीं के टॉपर्स की लिस्ट में शामिल स्पंदन दास की कहानी ये बयां करती है कि छोटे गांव में रहने वाले छात्र भी अपनी प्रतिभा के दम पर अपना लोहा मनवा सकते हैं. जिले के सरायपाली के ग्राम पैकिन के रहने वाले स्पंदन ने 96.67 फीसदी अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में कक्षा दसवीं में आठवां स्थान हासिल किया है. उसकी इस कामयाबी से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है.  बेटे को मिली सफलता से सबसे ज्यादा खुशी माता-पिता को होती है. स्पंदन के पिता विद्दाचरण दास और संयुक्ता दास  बेहद खुश हैं. वे आज के दिन कोअपनी जिंदगी का सबसे खास दिन मान रहे हैं.

स्पंदन ने अपनी सफलता के पीछे  अपने माता पिता एवं शिक्षकों का हाथ बताया है. स्पंदन ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में मेहनत कर पढ़ाई की जिसका परिणाम उन्हें मिला. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज ही 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें 10 वीं में यज्ञेश ठाकुर 98.33 फीसदी अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है.वहीं दुर्ग की मानसी ने 98 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है.