रायपुर. पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया. नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा, हम सबके लिए दुखद है. वे हम सबकी मां थी. उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा, उनका जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है.

100 साल की उम्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया. उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में साथ होने की बात कही है.

सादगी और ममता की प्रतिमूर्ति रही हीराबेन: साव
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का निधन अत्यंत दुखद है. एक ममतामई मां एक ऐसी मां जिन्होंने अपने पूरे जीवन में संघर्ष, त्याग किया और सादगी और ममता की प्रतिमूर्ति रही. जिन्होंने अपने परिवार को अच्छी शिक्षा और संस्कार दिया उनका निधन दुखद है. विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

मां के आशीर्वाद से विश्व स्तर के नेता बने मोदी: सांसद सोनी
पीएम मोदी की माता के निधन पर सांसद सुनील सोनी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से ताकत और ऊर्जा मिलती है. हम माता को प्रथम गुरु मानते हैं. उस गुरु के जाने से बहुत तकलीफ होती है. पीएम मोदी ने पुत्र का फर्ज बखूबी निभाया. उनके आशीर्वाद का ही नतीजा है कि पीएम मोदी विश्व स्तर के नेता बने. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में उन्हें और उनके परिवार को संबंल दे.

अजय चंद्राकर ने भी दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी की मां के निधन पर बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने कहा, मोदी जैसे राष्ट्रभक्त को पैदा किया, उन्हें संस्कार दिए. ऐसी महान मां को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

इसे भी पढ़ें – पंचतत्व में विलीन हुई हीराबेन : PM मोदी ने मां को दी मुखाग्नि

CG NEWS : खदान में गिरी कार, सरपंच सहित 4 लोगों की मौत, 15 साल की बेटी ने तैरकर बचाई जान

महान फुटबॉलर पेले का निधन : पेट के कैंसर से थे पीड़ित, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, तीन बार जीत चुके हैं वर्ल्ड कप

Rishabh Pant Accident : डिवाइडर से टकराई कार जलकर राख, क्रिकेटर ऋषभ पंत बुरी तरह घायल