नासिर हकीम,महासमुंद. जिले के सिरपुर क्षेत्र में अचानक 20 हाथियों का झुंड पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ये झुंड जंगल की ओर से गांव में आया है. जिसके कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है.  जानकारी के अनुसार हाथी ग्रामीणों के खेतों में भी आए थे. जहां उन्होंने जमकर उत्पात मचाया और फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस दल को हटाने के लिए वन विभाग का अमला तक नहीं पहुंचा. इस कारण झुंड को खदेड़ने के लिए ग्रामीण मशाल लेकर खुद ही निकल पड़े और काफी मशक्कत के बाद वे हाथियों को खदेड़ने में सफल रहे हैं.

आपको बता दें कि जिले में हाथियों का डेरा पहले से मौजूद है. कूछ दिन पहले ही 17 हाथी और बच्चे अमलोर में देखे गए थे. वहीं लहगर के मरघट नाला के पास भी दंतेल हाथी देखे गए थे. ऐसे में आशंका जताई कि हाथी यहां पानी के तलाश में इन इलाकों में आ रहे हैं.

पहले भी पहुंचा चुके हैं नुकसान

इससे पहले भी जिले के मोहकम में भी हाथी रोजाना 15 से 17 की संख्य में आ जाते थे और फसल को जमकर नुकसान पहुंचा रहे थे. तब भी ग्रामीणों ने वन विभाग पर यही आरोप लगाया था कि विभाग बार-बार हाथियों के दल पर नजर रखने की बात करता है पर अब तक वे ऐसा करने में असफल रहे हैं. जिसके कारण हाथी हमारी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि हाथियों का डेरा जिले में पहले से ही है और वो फिर वापस खेतों में आ सकते हैं.

देखें वीडियो-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SsebM773Kcc[/embedyt]