दिल्ली. वैसे तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कई बार ट्विटर के जरिए लगाई गई लोगों की गुहार पर तत्काल एक्शन लेती रही हैं. लेकिन एक छात्र को ऐसा करने पर सुषमा ने ट्विटर पर ही फटकार लगा दी, और इसको लेकर लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. दरअसल ट्विटर पर शेख अतीक नाम के यूजर ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज से मदद मांगी, उसने ट्वीट में लिखा, ‘सुषमा जी मुझे आपकी मदद की जरूरत है. ऐसा लिखते हुए उसने अपने पासपोर्ट की प्रक्रिया दोबारा शुरू कराने की बात कह रहा था. साथ ही हवाला दे रहा था की उसकी तबीयत खराब है और वो अपने घर लौटना चाहता है.इस शख्स को जवाब देते हुए सुषमा ने लिखा ‘अगर आप जम्मू और कश्मीर से होते, तो मैं आपकी जरूर मदद करती। लेकिन आपका प्रोफाइल बताता है कि आप ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ से हैं। इस तरह की कोई जगह नहीं है।’
सुषमा के इस जवाब के बाद शेख अतीक को अपनी गलती का एहसास हुआ उसने अपनी प्रोफाइल बदलते हुए स्थान का नाम जम्मू कश्मीर,मनीला लिखा. जिसके बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं खुश हूं कि तुमने अपने प्रोफाइल में सुधार किया’ साथ ही उन्होंने फिलिपिन्स में भारतीय दूतावास से इस शख्स की मदद करने को कहा.