रायपुर. शिक्षाकर्मियों को रायपुर के बूढातालब स्थित धरना स्थल पर महापंचायत के लिए प्रशासन की ओर से अनुमति मिल गई है. इसके पहले शिक्षाकर्मियों की जिला प्रशासन के साथ एक बैठक हुई थी. बैठक के बाद प्रशासन की ओर ने शिक्षाकर्मियों को महा पंचायत के लिए अनुमति दे दी गई.

बतादें कि संविलियन की मांग को लेकर प्रदेश भर के  शिक्षाकर्मियों द्वारा 11 मई को महापंचायत का ऐलान किया गया है. इसे लेकर शिक्षाकर्मी संघ ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी कड़ी में शिक्षा संघ के पदाधिकारी पूर्व में कलेक्टर से मिलकर रायपुर के बूढ़तालाब स्थित धरना स्थल पर महा पंचायत की अनुमति मांगी थी.

गौरतलब है कि शिक्षाकर्मियों द्वारा हमेशा से रायपुर के बूढ़ापारा तालाब स्थित धरना स्थल पर आन्दोलन किया जाता रहा है, लेकिन पिछली बार इन शिक्षाकर्मियों को धरना स्थल पर आन्दोलन की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी गई थी, जिसके चलते उन्हें प्रदर्शन ईदगाहभाठा मैदान में करना पड़ा था.