पंकज सिंह, दंतेवाड़ा.  मुख्यमंत्री रमन सिंह दंतेवाड़ा से 12 मई को विकास यात्रा की प्रथम चरण की शुरुआत करेंगे. जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस सभा स्थल का निरीक्षण करने शिक्षा मंत्री केदार कश्यप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा स्थल का जायजा लिया और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने की बात कही है.

 

प्रशासन दिख रहा मुश्तैद

इस विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन मुश्तैद दिख रही है. इस भीषण गर्मी में हाईस्कूल के मैदान में इस पंडाल को बनाया जा रहा है. जिस सभास्थल पर राजनाथ सिंह जनता को संबोधित करेंगे, उस स्थान को पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाया गया है. 24 घंटे जवान कड़ी सुरक्षा के बीच इस सभा को बनवा रहे है. सभास्थल के आप-पास स्पेशल डॉग स्क्वायड की टीम तैनात कर दिया गया है , जो चारो तरफ घूम-घूम कर निरीक्षण कर रही है.

सभास्थल के आप-पास के इलाकों में जवान कड़ा पहरा दे रहे है. सड़को पर मोबाइल के साथ पेट्रोलिंग लगा दी गई है. इसमें खास बात यह है कि सुरक्षा के लिए तीन लेयर बनाई गई है. जंगलों में डीआरजी, एसटीएफ की पूरी पार्टियां लगा दी गई है. इसके साथ ही स्पेशल खोजी कुत्ते लगाए हैं जो कि जंगलों में बारूद की खोज करेंगे.

 

दन्तेवाड़ा विकास यात्रा शुरू होने के साथ ही जैविक सुपर मार्केट और जैविक कैफेटेरिया का उद्घाटन भी इस दिन किया जायेगा. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के मुखिया के हाथों से इसका उद्घाटन किया किया जाएगा. इस जैविक मार्केट में किसानों के उत्पाद को बाज़ार व मार्केटिंग की पूरी सुविधा मिलेगी. दन्तेवाड़ा में यह सुपर जैविक मार्किट बस्तर संभाग में भी पहला है, साथ ही इस तरह के मार्केट से कृषकों को भी काफी लाभ मिलेगा.