रेणु अग्रवाल, धार/अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश में चोर, लुटेरे और बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन चोरी, लूट, मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं सामने आते रहती है। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है। जहां तीन बदमाशों ने सुने मकान को निशाना बनाया। सुबह करीब 6 बजे घर में घुसकर डेढ़ लाख रुपये और लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए। इधर श्योपुर जिले में नए साल की पार्टी के बाद घर लौट रहे युवक के साथ लुटेरों ने मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए।
धार में चोरों का आतंक
धार के नौगांव क्षेत्र में करीब सुबह 6 बजे बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये नगदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। बताया गया कि सुबह ताला तोड़कर घर में तीन बदमाश घुस गए। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना पर नौगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कॉट की मदद ली जा रही है। वहीं एएसपी देवेंद्र पाटिदार सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने घटनास्थल पर मौका मुआयना किया।
आपको बता दें कि धार शहर में एक माह के अंदर इसी तरह की यह दूसरी घटना है। जहां सुबह-सुबह बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके पहले भी शहर के बीच चोरी हुई थी। बदमाश घर के मालिक के सुबह मंदिर दर्शन करने जाने पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। एक बार फिर आज नौगांव क्षेत्र में घर के सदस्य के बाहर जाने पर चोरी की घटना सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बदमाशों ने युवक से की मारपीट, रात के अंधेरे में मोबाइल छीनकर भागे
श्योपुर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बदमाश कहीं मारपीट तो कही मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को देर शाम शहर से घर लौट रहे युवक से मारपीट कर लुटेरे मोबाइल छीन ले गए।
आपको बता दें कि नए साल की पार्टी कर घर लौट रहे सुनील माहोर को स्टेशन के पास तीन से चार बदमाशों ने घेर लिया और लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल से राजस्थान के कोटा रेफर किया गया है। लुटेरे सुनील का मोबाइल छीनकर भाग गए।
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है। जहां इस रास्ते में एक भी स्ट्रीट लाईट नहीं है और बड़ी-बडी झाड़ियां होने के कारण यह इलाका नसेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। इसी का फायदा उठा कर आरोपी आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में आए दिन लूट और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। देर रात को भी सुनील के साथ मारपीट की गई है। पिछले एक महीने में एक दर्जन वारदात हो चुकी है। इसके बावजूद स्टेशन के पास के बस्ती में सड़क पर न तो लाइट लगाई जा रही है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। जिससे इस तरह को घटनाएं कम हो सकें।
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे ने कहा कि सुनील नाम के युवक के साथ रात में मारपीट का मामला आया था। जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक