बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट एक साथ घोषित किए. दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट में कई स्टूडेंट्स बिलासपुर से हैं. इसे लेकर शहर में खुशी का माहौल है. बिलासपुर के कलेक्टर पी दयानंद ने मेरिट लिस्ट में आने वाले टॉप टेन स्टूडेंट्स से मुलाकात की और उन्हें सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

कलेक्टर पी दयानंद ने छात्र-छात्राओं के साथ नाश्ता किया और उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई. उन्होंने स्टूडेंट्स से पूछा कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं. तो किसी ने डॉक्टर, किसी ने इंजीनियर तो किसी छात्र ने सिविल सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करने की बात कलेक्टर से की. बच्चों के भविष्य की रणनीति और उनके जवाब सुनकर कलेक्टर भी हैरान रह गए. वे बच्चों के जज़्बे को देखकर खूब खुश हुए.

कलेक्टर ने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया.  कलेक्टर पी दयानंद ने मेरिट लिस्ट में आने वाले होनहार छात्र-छात्राओं के पैरेंट्स से भी मुलाकात की और उन्हें बच्चों की सफलता पर बधाई दी.

10वीं की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में रहने वाले बिलासपुर जिले के होनहार

तीसरे स्थान पर बिलासपुर के अनुराग दुबे (97.67%)
सातवें स्थान पर बिलासपुर की तनु यादव (96.83%)
सातवें स्थान पर बिलासपुर की जया पांडे (96.83%)
दसवें स्थान पर बिलासपुर की अंशिका श्रीवास्तव (96.33%)

12वीं की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में रहने वाले बिलासपुर जिले के होनहार

दूसरे स्थान पर बिलासपुर की संध्या कौशिक (97.40%)
चौथे स्थान पर बिलासपुर के हेमंत कुमार साहू (96.80%)
पांचवें स्थान पर बिलासपुर के कपिल साय (96.40%)
सातवें स्थान पर बिलासपुर के आयुष सिंह ठाकुर (96%)
सातवें स्थान पर बिलासपुर की अदिति पांडे (96%)
आठवें स्थान पर बिलासपुर प्रकाश कुमार (95.80%)
नौवें स्थान पर बिलासपुर के शुभम विश्वकर्मा (95.60%)
दसवें स्थान पर बिलासपुर अमित कुमार (95.20%)
दसवें स्थान पर बिलासपुर की सुरुचि साहू (95.20%)