कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बहुचर्चित प्रखर हत्याकांड को लेकर परिजनों ने पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर असंतोष जताया है. प्रखर के पिता प्रशांत परमार ने अपने रिश्तेदार और साथियों के साथ आज जनसुनवाई में SSP से मुलाकात की. प्रशांत परमार का कहना है कि पुलिस उनके बेटे प्रखर की हत्या की असली वजह को नहीं खोज पा रही है. आरोपी करन वर्मा से पुलिस सच नहीं उगलवा पा रही है. बेटे प्रखर की हत्या के पीछे प्रशांत ने प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ होने की आशंका जताई है.

प्रखर के पिता प्रशांत परमार का कहना है कि पुलिस गहराई से जांच करें तो हकीकत सामने आ सकती है. करन सरकारी कर्मचारी है लिहाज़ा वो सिर्फ सात लाख रुपए के लिए उसके बेटे की हत्या नहीं कर सकता है. हत्या के पीछे किसी प्रभावशाली का हाथ है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी अगर कोई और तथ्य सामने आता है, तो कार्रवाई की जाएगी.

प्रखर परमार हत्याकांड मामला: हत्या का आरोपी निगम कर्मचारी करन वर्मा बर्खास्त, दो आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का हथौड़ा

बता दें कि कॉलेज संचालक प्रशांत परमार के बेटे प्रखर परमार की पिछले सप्ताह अपहरण कर बेहद निर्मम हत्या कर दी गई थी. नगर निगम कर्मचारी करण वर्मा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रखर का अपहरण किया था, उसके बाद कार में ले जाकर गोली मारकर हत्या की और फिर झांसी ले जाकर लाश का चेहरा जलाकर फेंक दिया था. इस इस घटना के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे साढ़े सात लाख रुपए के लेनदेन की कहानी सामने आई थी.

कॉलेज संचालक ने जिसे पाला, उसी ने पैसों के लिए बेटे को मार डाला: प्रखर हत्याकांड में निगम कर्मी समेत 3 गिरफ्तार, आरोपियों के बयान पर पुलिस को शक, बढ़ाया जांच का दायरा

गौरतलब है कि करन वर्मा नगर निगम में कर्मचारी था, प्रशांत परमार ने नगर निगम से निर्माण की अनुमति के लिए करन वर्मा को साढ़े सात लाख रुपए की रकम दी थी, लेकिन नगर निगम कर्मचारी करन ने ना तो अनुमति दिलाई थी ना ही रुपए लौटाए. रुपए को वापस लेने के लिए प्रशांत करन पर दबाव डाल रहा था. इसी बात को लेकर करन ने प्रखर की हत्या कर दी. ऐसी कहानी आरोपियों ने पुलिस को बताई है.

मशहूर कॉलेज संचालक के बेटे का मर्डर! निगमकर्मी ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस ढूंढ रही शव, विधायक समेत बड़ी संख्या में थाने पहुंचे लोग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus