कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मशहूर कॉलेज संचालक प्रशांत परमार के बेटे प्रखर परमार की अपहरण के बाद हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार दोपहर प्रखर नगर निगम के कर्मचारी करन वर्मा से अपने रुपए वापस लेने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो पिता प्रशांत परमार ने यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को खबर दी. अब पता चला है कि प्रखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, लेकिन लाश अभी तक नहीं मिली है.

कॉलेज संचालक प्रशांत परमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भवन निर्माण की अनुमति के लिए अपने परिचित नगर निगम के कर्मचारी करन वर्मा को साढ़े सात लाख रुपए की रकम दी थी. करन ने ना तो अनुमति कराई ना ही रुपए वापस लौटाए. प्रशांत ने बताया कि पिछले एक महीने से वो करन से रुपए वापस मांग रहे थे. मंगलवार दोपहर को करन ने प्रखर को फोन करके रुपए लेने बुलाया. प्रखर अपनी गाड़ी से करन से रुपए लेने के लिए नगर निगम दफ्तर गया, लेकिन देर शाम तक प्रखर वापस नहीं लौटा, उसका फोन भी स्विच ऑफ था.

मुख्यमंत्री ने मंच से कलेक्टर को हटाया: तहसीलदार पर भी गिरी राज, जानिए क्यों हुई कार्रवाई ?

प्रशांत ने देर शाम यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को खबर दी. पुलिस ने नगर निगम के बाहर से आरोपी की गाड़ी पकड़ी और फिर आरोपी करन को भी दबोच लिया. करन ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ प्रखर को बुलाकर गाड़ी में बैठाया और उसके बाद ग्वालियर शहर से निकलते ही कट्टे से 2 गोलियां मारकर प्रखर को मौत के घाट उतार दिया. उसकी लाश को ले जाकर दतिया झांसी के बीच ठिकाने लगा दिया. प्रशांत का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लेटलतीफी की नहीं तो अब तक इस मामले की सभी आरोपी गिरफ्त में आ जाते.

उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: विद्यालय-महाविद्यालयों के सभी परीक्षा केंद्रों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, शिक्षकों की ड्यूटी हर साल बदलने के निर्देश

बता दें कि प्रशांत परमार शहर के मशहूर कॉलेज संचालक हैं. शहर में उनके दो दर्जन से ज्यादा कॉलेज संचालित होते हैं. इनमें नर्सिंग, डीएड, बीएड कॉलेज शामिल है. इस घटनाक्रम की सूचना मिलते ही प्रशांत के घर उनके परिचितों का जमघट लग गया. वहीं पुलिस की लेटलतीफी के चलते कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी यूनिवर्सिटी थाने पहुंचे और आला अधिकारियों से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही. पुलिस आरोपी करन सहित 2 लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus