एचएमडी ग्लोबल ने अपने एक और क्लासिक फोन को नए अवतार में पेश किया है. नया Nokia 3210 (2024) 25 साल पहले लॉन्च हुए क्लासिक नोकिया 3210 का रीब्रैंडेड वर्जन है और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है. बता दें कि इससे पहले HMD Global तीन दूसरे नोकिया फीचर फोन्स- नोकिया 215, 225 और 235 भी लॉन्च कर चुकी है. नए नोकिया 3210 (2024) में 32 जीबी तक स्टोरेज एक्सपेंड सपोर्ट, 2.4 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. जानिए इसके बारे में सब कुछ…

Nokia 3210 (2024) की कीमत

Nokia 3210 (2024) की कीमत 89 यूरो (लगभग 8,000 रुपये) है. कंपनी ने इसे जर्मनी, स्पेन, और UK जैसे मार्केट्स में लॉन्च किया है. फोन जल्द ही मि़डल ईस्ट, अफ्रीका और भारत जैसे मार्केट्स में भी पेश किए जाने की बात सामने आई है. फोन को Grunge Black, Y2K Gold, Subba Blue जैसे कलर्स के साथ लॉन्च किया गया है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Nokia 3210 (2024) में 2.4-inch का TFT LCD QVGA कलर डिस्प्ले मिलता है. बता दें कि पुराने वेरिएंट में 1.5-inch का मोनोक्रोम पैनल मिलता था. रियर साइड में कंपनी ने 2MP का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश मिलेगा. ये डिवाइस Unisoc T107 चिपसेट के साथ आता है.

फीचर फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें 64MB RAM और 128MB का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलेगी. फोन ब्लूटूथ 5.0, USB-C पोर्ट और डुअल SIM 4G सपोर्ट के साथ आता है.

इसमें MP3 प्लेयर, स्पीकर, माइक, 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस फोन में Snake गेम, YouTube Shorts, न्यूज और वेदर जैसे ऐप्स भी मिलेंगे. हैंडसेट का वजन 87.8 ग्राम है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक