शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने परीक्षा ने नकल रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए एग्जाम सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही परीक्षा में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी निरंतर परिवर्तित करने के भी निर्देश दिए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया है। नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के परीक्षा सेंटर के प्रत्येक रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा संचालन में पारदर्शिता आ सके। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल से संबंधित प्रकरणों पर कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

School News: इस जिले में स्कूल खुलने के टाइम में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं

मंत्री मोहन यादव ने शिक्षकों की ड्यूटी निरंतर परिवर्तित करने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी एक महाविद्यालय से दूसरे महाविद्यालय में लगाई जाए। यानी एक वर्ष यदि किसी शिक्षक की ड्यूटी किसी महाविद्यालय में लगाई जाती है तो आगामी वर्ष उसी महाविद्यालय में उसकी ड्यूटी फिर से नहीं लगा सकते।

MPTET से जुड़ी बड़ी खबर: स्कूल शिक्षा और जनजतीय कार्य विभाग की स्कूलों की रूल बुक जारी, 12 से 27 जनवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे, 1 मार्च से ऑनलाइन परीक्षा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus