सत्यपाल राजपूत, रायपुर. अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य करने वाले आरंग विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन.पी. कुर्रे (BEO NP Kurrey) पर अब कार्रवाई की तलवार लटक गई है. सभी मामलों में जांच रिपोर्ट आने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय (directorate of public instruction) को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी है.

दरअसल, बीईओ एन.पी. कर्रे (BEO NP Kurrey) को कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर काम करने के चलते लोक शिक्षण संचालनालय (directorate of public instruction) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर बीईओ (BEO) ने दो अलग-अलग मामले में नोटिस का जवाब दिया है.

इस पर संभागीय संयुक्त संचालक के. कुमार ने कहा कि शिक्षा अधिकारी की ओर से दिया गया जवाब संतोषप्रद नहीं है. नोटिस के साथ जांच भी जारी है, उसी जांच में इस बिंदु को भी शामिल किया गया है.

बता दें कि बीईओ द्वारा व्याख्याता को अपने कार्यालय में अटैच करने और कई महीने से अनुपस्थित होने के बाद भी सहायक शिक्षक को वेतन देने समेत कोई कार्रवाई ना करने का मामला सामने आया था. जिस पर लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर चलाई थी. इस पर विभाग ने बीईओ को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी कर जवाब मांगा था.