रायपुर. शिक्षाकर्मियों की महापंचायत पर मौसम की महामार का असर देखने को मिला है. इस महापंचायत में प्रदेश भर से जुटे शिक्षाकर्मियों के बीच तब अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, जब मौसम में अचानक करवट बदलते हुए तेज आंधी के साथ बारिश शुरू कर दी.
जहां एक ओर अचानक तेज हवाओं के चलते शिक्षाकर्मियों की महापंचायत के लिए लगाया गया पंडाल उखड़ गया, तो वहीं दूसरी ओर हुई बारिश के चलते धरने पर बैठे शिक्षाकर्मी पूरी तरह से भीग गये. इस बीच धरना स्थल पर काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा. आंधी और बारिश बन्द होने के बाद एक-एक कर शिक्षाकर्मियों की रायपुर से वापसी होने लगी.
बतादें कि शिक्षकर्मियों द्वारा संविलियान की मांग को लेकर आज रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर महापंचायत का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश भर से करीब 10 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मी शामिल हुए थे. इस दौरान ये शिक्षाकर्मी अपनी संविलियन की मांगा को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते नजर आये. लेकिन उनके इस प्रदर्शन पर मौसम की महामार पड़ी है.