गरियाबंद. भारत एक है और वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है. दुनिया की कोई भी ताकत अब इसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. वर्तमान में भारत दुनिया में सबसे तेजी से उभरता हुआ राष्ट्र है. ये बात कन्याकुमारी से कश्मीर की पदयात्रा पर निकले कृष्ण कुमार सैनी ने कही. उन्होंने कहा कि भारत एक है और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है.
नवापारा-राजिम निवासी कृष्ण कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नारे के साथ कन्याकुमारी स्थित महात्मा गांधी स्मारक से अपनी पदयात्रा की शुरुवात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ पड़ोसी देश और विदेशी ताकते भारत की तरक्की को सहन नहीं कर पा रही है. वे भारत की एकता और संप्रभुता को खंडित करके देश को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिशों में लगे है, लेकिन भारत ऐसी ताकतों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगा. आज देश ऐसी ताकतों का डटकर मुकाबला करने और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
सैनी ने कहा कि भारत एक है और विश्व मे सर्वश्रेठ भी है. भारत के गौरवशाली इतिहास और यहां की संस्कृति की एक अलग ही पहचान है, जो भारत को विश्व के अन्य देशों से अलग और महान बनाता है. भारत ने आज तक कभी भी किसी देश पर कब्जा करने या अधिपत्य स्थापित करने की कोशिश नहीं की. हालांकि देश को नुकसान पहुंचाने वाले बाहरी मुल्कों के मंसूबों को नेस्तनाबूत करने में कभी पीछे नहीं हटा.
अपनी पदयात्रा के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सैनी ने बताया कि वह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘एक भारत श्रेठ भारत’ नारे के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर की पदयात्रा पर निकले है. उनका मकसद नागरिकों में देशप्रेम की भावना जागृत करना और भारत की एकता एवं संप्रभुता को तोडने की साजिशें रचने वालो को कड़ा जवाब देना है. उन्होंने कहा कि भारत ऐसी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
सैनी ने बताया कि उनकी ये पदयात्रा 50 दिन की होगी, जो श्रीनगर के लाल चौक पहुंचकर संपन्न होगी. पदयात्रा 12 राज्यों से गुजरती हुई लगभग 3700 किमी का सफर तय करेगी. इस दौरान एक टीम भी उनके साथ रहेगी, जो पदयात्रा के दौरान उनकी मदद करेगी. पदयात्रा को पैदल और दौड़कर पूरा किया जाएगा.
बता दें कि सैनी हाल ही में इससे पहले तीन महीने में 3 बड़ी पदयात्राएं कर चुके है, जिसमें 12-13 जून 2022 को 26 घंटे 44 मिनट में 140.6 किमी की नॉन स्टॉप पदयात्रा, 01 से 11 जुलाई तक 10 दिन में 603.5 किमी और 16 दिन में 1094.54 किमी से अधिक की पदयात्रा शामिल है. उनकी ये तीनो पदयात्राएं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.
सैनी ने बताया कि इस बार उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी अनुमति ली है और यदि पदयात्रा निर्धारित समय में पूरी हुई तो उनकी यह पदयात्रा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो सकती है. फिलहाल यह रिकॉर्ड नेवी के दो अधिकारियों संजय कुमार और राम रत्न जाट के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 2021 में 52 दिन में यह पदयात्रा पूरी कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें – CG NEWS : खून से लथपथ फांसी पर लटकी मिली महिला की लाश, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
CNG-PNG Price News : एक बार फिर तगड़ा झटका, गैस की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए कितने बढ़ गए दाम…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक