CNG-PNG Price Hike News: देशभर में हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. महंगे गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के बाद नए साल में सीएनजी और पीएनजी के दाम फिर से बढ़ गए हैं, यानी आज से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. गुजरात गैस ने सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं.

कीमत कितनी बढ़ी है ?

बता दें कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गुजरात के लोगों को अब से गैस के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. गुजरात में एक किलो सीएनजी के लिए ग्राहकों को 78.52 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, PNG की बात करें तो इसके (CNG-PNG Price Hike News) लिए 50.43 SCM रुपये खर्च करने होंगे.

गैस सिलेंडर भी हो गया महंगा
इसके साथ ही 1 जनवरी को गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और (CNG-PNG Price Hike News) चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है.

घरेलू गैस की कीमत कितनी ?

इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस के दाम आज भी स्थिर हैं. दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये है.

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : खून से लथपथ फांसी पर लटकी मिली महिला की लाश, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

India and Sri Lanka के बीच दूसरा टी-20 आज : सीरीज जीतने उतरेगा भारत, चोटिल संजू सैमसन टीम से बाहर, जानिए कैसा रहेगा मौसम…

Natural Farming : इस महिला के लिए प्राकृतिक खेती बनी वरदान, कम लागत से बंपर कमाई, जानिए खेती के तरीके…