कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश फर्जी नर्सिंग कॉलेज मामले में ग्वालियर और चंबल के 56 कॉलेज के छात्रों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट के फैसले के अनुसार अब ग्वालियर, चंबल के अंतर्गत आने वाले 56 नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। 

7 दिन पत्नी-7 दिन गर्लफ्रेंड के साथ: प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुआ अनोखा एग्रीमेंट, फिर माशूका ने करा दिया रेप केस, इकरारनामे की वजह से कोर्ट ने किया बरी

दरअसल फर्जी नर्सिंग कॉलेज के मामले में सीबीआई के जांच पर रोक लगाने के चलते इन 56 कॉलेज के छात्रों की परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी। आपको बता दे की अदालत ने सीबीआई को राज्य में संचालित सभी नर्सिंग कॉलेजों के मामलों की जांच करने और उच्च न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था, लेकिन 56 कॉलेजों ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच पर रोक लगवा ली। जिसके चलते इन 56 कॉलेज को छात्रों की परीक्षा पर रोक लगी हुई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। 

साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों की गुंडागर्दी: पर्ची मांगने पर शख्स को बेरहमी से पीटा, कलेक्टर परिसर में मचा हंगामा 

हाई कोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी व जस्टिस एके पालीवाल की बैंच ने अपने आदेश में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन 56 नर्सिंग कालेजों की सीबीआइ जांच पर रोक लगाई है, उनके छात्रों को परीक्षा में शामिल करें। अब मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को तय की गई है। साथ ही हाईकोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच रिपोर्ट भी पेश करने की बात कही है। आपको बता दे की ला स्टूडेंट्स एसोसिएशन, जबलपुर की ओर से फर्जी नर्सिंग कालेजों को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी।

Jabalpur Highcourt जबलपुर हाईकोर्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H