दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश (MP) के सागर में जिला अस्पताल (Sagar District Hospital) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पोस्टमार्टम रूम (mortem room) में रखे शव की आंख को चूहों (Rats) ने कुतर डाला. सुबह जब शव को पोस्टमार्टम के लिए देखा गया, तो उसकी एक आंख गायब थी. यह देख परिजनों ने आपत्ति जताई और हंगामा करना शुरू कर दिया. अब लापरवाही के बाद अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम आमेट गांव निवासी 32 वर्षीय मोती गौंड में खेत में काम करने के दौरान बेहोश हो गया था. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. जहां देर रात उसकी मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रखा गया था, जहां पर दोनों डी फ्रिजर खराब होने के कारण शव खुलेआम टेबल पर रख दिया था.
इस दौरान देर रात एक आंख को चूहे कुतर गए (Rats gnawed at eye). जब सुबह पीएम करने कर्मचारी मर्चुरी आए, तब उन्होंने देखा और इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी. मोती की एक आंख गायब थी, उससे खून निकल रहा था. इसके बाद डॉक्टर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है. यह देख परिजनों ने आपत्ति जताई और हंगामा करना शुरू कर दिया. अब मामला सामने आते ही अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
इस मामले को लेकर अस्पताल के सिविल सर्जन सुधीर जैन का कहना है कि चूहों के द्वारा आंख में काटने का मामला सामने आया है. इसकी जांच करवा रहे हैं, जो वार्डबॉय रखने गया था उससे भी पूछताछ की जाएगी. जो कुछ भी होगा वह कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक