फारूख अली, सुकमा. मोटर बोट में बैठे लोगों की जान तब आफत में आ गई, जब इस बोट में अचानक आग लग गई. आग लगते ही बोट में भगदड़ की स्थित निर्मित तो गई. देखते ही देखते बोट में लगी आग ने बिकराल रूप ले दिया. जिस समय यह आग लगी थी, उस समय बोट में लगभग 80 पर्यटक सवार थे.
यह हादसा छत्तीसगढ़ से लगे आंध्रप्रदेश के पोलवारम देवीपटनम ब्लाक के ग्राम विरवरपलंका का है. जहां कुछ पर्यटक मोटर बोट में बैठकर क्षेत्र का नजारा देखने निकले थे. तभी बोट में अचानक आग लग गई. आग लगते ही बोट और उसके आसपास हड़कम्प मच गया.
आनन फानन में वहा उपस्थित लोगों ने इस बात की सूचना तत्काल पुलिस और बचाव दल को दी गई. जिसके बाद पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बोट में सवार सभी पर्यटकों को बचा लिया. घटना के समय बोट में 80 पर्यटको सवार थे. जिन्हें सकुशल बचा लिया गया. लेकिन इस आगजनी में बोट पूरी तरह से जल राख हो चुकी थी. सूत्रों की मानें तो यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.
बहरहाल पर्यटको के सकुशल बचाये जाने के बाद पुलिस और बचाव दल ने राहत की सांस ली है.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=71a_GV6mL34[/embedyt]