विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मारवाही विधायक अमित जोगी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मारवाही के कोटमी में होने वाली सभा को लेकर बेहद विवादित टिप्पणी कर दी है. जुनियर जोगी के इस बयान के बाद सियासी तौर पर बवाल मचने वाला है. जुनियर जोगी ने राहुल गांधी की सभा को लेकर जो बयान है उसके बाद से कई तरह के सवाल खड़े हो सकते हैं.

अमित जोगी का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा कब्रिस्तान में होने जा रही है.  12 कब्र उस स्थान पर है जहां सभा होने वाली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा के बाद एक और कब्र खुद जाएगी. अमित जोगी ने ये बयान पेण्ड्रा में दिया है. जहां पर वे अजीत जोगी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जुनियर जोगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को सभा स्थल की इतनी कमी पड़ गई कि उन्हें कब्रिस्तान में सभा करनी पड़ी रही है.

आपको बता दे कि 17 मई को राहुल गांधी की सभा मारवाही इलाके में हो रही है और इसी दिन अजीत जोगी भी पेण्ड्रा में सभा कर रहे हैं. सभा से पहले जोगी और कांग्रेस के बीच मैदानी जंग जारी है. लेकिन सभा से पहले इस मैदानी जंग के बीच विवादित जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. फिलहाल कांग्रेस की ओर से अमित जोगी के इस विवादित बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

सुनिए क्या कहा अमित जोगी ने