अंकुर तिवारी,बालाघाट. मध्यप्रदेश पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.दरअसल पूलिस ने आज बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र से 5 और बिरसा थाना क्षेत्र से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन नक्सलियों से भारी मात्रा में हाथियार और नक्सली साहित्य बरामद किया है. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 11 नक्सली कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. और इनके खिलाफ कई मामलों में अपराध भी दर्ज है. हालांकि पुलिस ने इन 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.
गौरतलब है नक्सली छत्तीसगढ़ के लिए नासूर बने हुए हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आए दिन नक्सली कोई ना कोई घटना को अंजाम देते रहते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के बालाघाट से 11 नक्सलियों का गिरफ्तार होने में सफलता तो मिली है. पर इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि नक्सली अब छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की सीमा में घुस आए हैं जो कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.