दंतेवाड़ा. मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा पर रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि वे मां दंतेश्वरी की छत्र छाया में ये घोषणा कर रहे हैं कि इस दौरान 55 लाख स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा की ये विकास यात्रा उनके लिए तीर्थ यात्रा है. उन्होंने कहा इसका लक्ष्य प्रदेश के आखिरी गांव तक जाना है.
कांग्रेस पर बोला जमकर हमला
क्या कांग्रेस ने गरीबों को 1 रुपए किलो चावल दिया था. उन्होंने जनता से इस बारे में पूछा फिर कांग्रेस के नेताओं को कहा कि देख लें. गरीब के साथ कौन हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सरकार है तब तक कोई ताकत नहीं है जो चावल और नमक की योजना बंद कर दे.
उन्होंने पूछा कांग्रेस के शासन ने कभी गरीबों को इलाज के लिए पैसा मिला , जबकि हमारी सरकार स्मार्ट कार्ड के जरिए इलाज भी करा रही है. स्वास्थ्य सुविधा भी दे रही है. उन्होंने पीएम आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बड़ी योजना कोई नहीं बनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास करते हैं , और कांग्रेस विकास का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनांदगांव घुमाएं, उन्हें समझ य़आ जाएंगा कि विकास कैसा होता है , और 15 साल के भीतर अमेठी को उस तरह विकसित करके दिखाएं.