कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior) के एसडीओपी संतोष पटेल का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रेंडिंग (Trending) हो रहा है। इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलीयन व्यूज (Million Views) अभी तक मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो को सराहा भी रहे हैं। यह वीडियो पुलिस के हूटर यानी सायरन (Police Siren) से जुड़ा हुआ है। जिसमें वह अलग ही अंदाज में हूटर की हूं…हूं…हूं कि आवाज के वास्तविक अर्थ को बता रहे है। क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान राहगीर के द्वारा हूटर की आवाज का महत्व पूछने पर बताया कि पुलिस के हूटर का मतलब होता है कि ‘मै पुलिस वाला हूँ’, ‘मै ड्यूटी पर तैनात हूँ’, ‘मैं पुलिस वाला रात्रि में जाग रहा हूँ’।
दरअसल आपने रात के वक्त गश्त करती हुई पुलिस को उनके वाहनों पर लगे हूटर की आवाज के साथ खूब सुना होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह हूटर क्यों बजाया जाता है और उसमें हूं हूं हूं की आवाज का वास्तविक अर्थ और मैसेज क्या है। तो हम आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में एसडीओपी संतोष कुमार पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अलग ही अंदाज में हूटर के वास्तविक अर्थ और मैसेज को बता रहे हैं।
ड्यूटी के दौरान SDOP संतोष कुमार पटेल रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब सड़क पर मौजूद एक राहगीर ने पूछा कि आखिर हूटर की आवाज का क्या मतलब होता है? तब एसडीओपी ने बहुत सरल अंदाज में हूटर का अर्थ समझाते हुए बताया कि हूटर के जरिए पुलिस वाला कहता है कि ‘मैं पुलिस वाला हूं, मैं ड्यूटी पर तैनात हूं मैं तुम्हारे लिए जाग रहा हूं’। एसडीओपी का यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
गौरतलब है कि लोग पुलिसकर्मी के काम को समझें और अपराध रोकने में जागरूक हो। इसको लेकर ही उन्होंने नाईट गश्त के दौरान सरल और सहज तरीके से हूटर की आवाज के मैसेज को समझाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक