शिवा यादव. दोरनापाल. 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन नक्सलियों की गिरफ्तारी चिंतागुफा थाना क्षेत्र से हुई है. सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने इस मामले की पुष्टि की है.
इन नक्सलियों पर कई आरोप दर्ज है. जानकारी के अनुसार इन नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बनाने पेड़ के नीचे आईईडी लगाये थे. जिसमें एक जवान घायल हुआ था.
साथ ही जवानों पर फायरिंग करने का भी इन नक्सलियों पर आरोप है. नक्सलियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. जिला बल, डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा ने संयुक्त कार्रवाई की है.