संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. लोरमी के भालूखोंदरा में एक 15 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है. पुलिस को एक खेत में शव के कंकाल के रुप में मिला है. जो कि इधर- उधर बिखरा पड़ा था. बच्चे के नाम पर 7 मई को थाने में गुमशुदा होने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस इसके तलाश में जुट गई थी.
दरअसल पूरा मामला लालपुर थाने का है जहां से हेमंत नाम का एक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. लेकिन शनिवार को शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस शव को देखकर बच्चे की हत्या की आशंका जता रही है.
पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई सूची के आधार पर परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर कपड़ों को देखकर बच्चे की पहचान की. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कायड डॉग और फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मदद से जांच में जुट गई है.
परिजनों का कहना है कि बच्चा हेमंत नांदघाट से 3 मई को अपने मौसी के घर 1 हजार रुपए उधार लेने गया हुआ था. जिसके बाद से वह रुपए लेकर वापस नहीं लौटा था. परिजन बच्चे की तलाश करने लगे पर बहुत ढूंढने के बाद कहीं नहीं मिलने पर लालपुर थाने रिपोर्ट दर्ज कराया था.