विप्लव गुप्ता, पेंड्रा. राहुल गांधी का 17 मई को छत्तीसगढ़ दौरा है. इसको लेकर अमित जोगी ने शुक्रवार को एक बयान दिया था. जिसमें कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का सभा एक कब्रिस्तान में हो रहा है. जहां 12 कब्र है और जिसमें एक और कब्र खुद जाएगी. इस बयान के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है.
दरअसल कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बयान को लेकर गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है. अमित जोगी किसकी एक और कब्र खोदने की बात कह रहे है. किसकी कब्र खोदना चाह रहे है. इसलिए अमित जोगी के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज की जाए. इस प्रकार खुलेआम बयान देने से हम डरे सहमे हुए से है.
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अमित जोगी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. आपकों बता दें कि राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ के कोटमी में दौरा होने वाला है. उसी दिन जोगी कांग्रेस भी अपनी सभा पेंड्रा में करने जा रही है. जिसको लेकर जोगी कांग्रेस और कांग्रेस की बीच जमकर बयानबाजी की जा रही है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीति गर्म होती जा रही है.