रायपुर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजीत जोगी से असुरक्षित और खतरा बताते हुए गौरेला थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एफआईआर दर्ज कराने के बाद अजीत जोगी ने कहा कि 13वीं कब्र में कांग्रेस के 13-13 नेताओं के मंसूबे दफ़न होंगे.

मरवाही विधायक अजीत जोगी ने आगे कहा कि अप्रासंगिक पार्टी के कुछ छिटपुट पदाधिकारी मेरी “तेरहवीं क़ब्र” की बात को लेकर इतने व्याकुल हो उठे कि अपने राष्ट्रीय नेता के स्वागत की तैयारियाँ छोड़ अचानक मेरे ख़िलाफ़ थाने में एफ़॰आई॰आर॰ करवाने पहुँच गए.

जब 17 मई की शाम मरवाही क्षेत्र में होने वाली दोनों सभाओं की पूरा देश तूलना करेगा, तो ख़ुद-ब-ख़ुद पता चल जाएगा कि जनता ने किस पार्टी के 13-13 नेताओं के मुख्यमंत्री बनने के मंसूबों को कोटमी के क़ब्रिस्तान की 13वीं क़ब्र में हमेशा-हमेशा के लिए दफ़ना दिया है.

इधर जनता कांग्रेस ने राहुल गाँधी की सभा कब्रिस्तान में होने पर एक टीजर जारी किया है. जारी किये गए टीजर में राहुल गाँधी को कब्र पर बैठा दिया गया है. साथ ही कब्रगाह में चारों तरफ पंजा छाप के प्रतीक अंकित किये गए हैं. इस टीजर में पंजा छाप के गड़े हुए अनेक मुर्दे दिखाए गए हैं. इधर जेसीसी के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने राहुल गाँधी की सभा पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि राहुल गाँधी की यह सभा सिर्फ रस्म अदायगी है. साथ ही सुब्रत डे ने आरोप लगाते हुए और तंज कसते हुए कहा है कि पप्पू जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां पार्टी की नैय्या डुबा बैठते हैं.