स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल क्रिकेट की ऐसी लीग है जहां कुछ भी पॉसिबल है, यहां हर दिन एक से बढ़कर एक अनोखे रिकॉर्ड बनते हैं, हर मैच में कुछ न कुछ नया होता है जो रिकॉर्ड बना जाता है. आईपीएल सीजन-11 में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की, ये जीत राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के मौजूदा सीजन में संजीवनी की तरह थी. क्योंकि राजस्थान को टूर्नामेंट के प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी थी.
बटलर की बड़ी पारी
इस मैच में जोश बटलर ने एक बार फिर से बड़ी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया, और टीम को जीत दिलाने में बटलर ने अहम योगदान भी दिया, जोश बटलर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 95 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे, बटलर ने अपनी इस पारी के लिए 60 गेंद का सामना किया, जिसमें 11 चौके लगाए तो वहीं 2 सिक्सर भी जड़े और इसी के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.
ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल सीजन-11 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं। जोश बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जैसे ही अर्धशतकीय पारी खेली, आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार चौथी बार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए, आईपीएल के इतिहास में ऐसा अबतक कोई भी विदेशी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है, सिर्फ बटलर ने ही ये कमाल किया है, एक अनोखा रिकॉर्ड अपनी बल्लेबाजी से अपने साथ जोड़ लिया।
कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी
बटलर आईपीएल में लगातार चौथी बार फिफ्टी प्लस की पारी खेलने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी तो जरूर बने, लेकिन भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली भी आईपीएल में ये कारनामा कर चुके हैं, इससे पहले आईपीएल में ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के कप्तान विराट कोहली भी चार बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बना चुके हैं। और अब बटलर ने भी ये कारनामा कर दिखाया है, हलांकि ये दोनों ही बल्लेबाज अभी वीरेंन्द्र सहवाग से पीछे हैं, वीरेंन्द्र सहवाग आईपीएल में ही पांच बार फिफ्टी प्लस का स्कोर कर चुके हैं और ये रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम ही है.
आईपीएल-11 में जोश बटलर
आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोश बटलर ने अबतक 11 मैच में 46.11 की औसत से 415 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक लगा चुके हैं, ये चारो ही अर्धशतक लगातार लगाए हैं.
बटलर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 67 रन की पारी खेली, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 51 रन बनाए, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही फिर से 82 रन और अब चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 95 रन की पारी खेल दी है. और इस तरह से लगातार अर्धशतक लगाकार रिकॉर्ड तो बना ही रहे हैं, साथ ही राजस्थान की टीम भी इनके फॉर्म से राहत की सांस ले रही होगी.