बस्तर. विकास यात्रा के अगले पड़ाव में मुख्यमंत्री रमन सिंह सुकमा के गादीरास से बस्तर पहुंचे यहां उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के शासन काल में क्या 1 रुपए में चावल मिलता था. मैं बस्तर की सभा में ये पूछना चाहता हूं. आज लोगों को ये सुविधा मिल रही है. कांग्रेस के लोग ये बस्तर में आकर देख लें. जब तक हमारी सरकार है तब तक वनवासी बंधुओं को चिंता नहीं करने की जरूरत नहीं है. किसी गरीब की मौत इलाज के अभाव में न हो इसके लिए स्मार्ट कार्ड लेकर आए. उन्होने पूछा कांग्रेस ने कभी इलाज के लिए 5 रुपया दिया. अब तो गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे लोगों को मोदी जीने संदेश भिजवाया है कि उनका 5 लाख तक इलाज मुफ्त कराया जाएगा. मैं तो विकास यात्रा को धन्यवाद यात्रा कहता हूं मैं धन्यवाद देने निकला हूं. ये तीर्थ यात्रा से ज्यादा पवित्र है.
जनता ने हमें 2003 में, 2008 , 2013 में आशीर्वाद दिया अब 2018 में आशीर्वाद लेने आया हूं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन बांटने जा रही है, इससे सरकार और जनता के बीच दूरी खत्म हो जाएगी. हमारी सरकार बेटियों के लिए जन्म के साथ ही खड़ी है. हमने ऐसी व्यवस्था की है जब बेटी 18 साल की होती है तो उसके नाम से 1 लाख रुपए से ज्यादा जमा हो जाता है. अब बस्तर में कभी अंधेरा नहीं होगा. हमने बिजली की ऐसी व्यवस्था की है. जिससे यहां का हर गांव रौशन रहेगा. उन्होंने कहा मैंने आपने जो कहा उस विकास को आगे बढ़ाया अब 2018 के चुनाव में आपका आशीर्वाद हमें और हमारे साथियों को चाहिए. दिल्ली में मोदी सरकार और राज्य में हमारी सरकार एक साथ मिलकर काम करेगी, इस तरह छत्तीसगढ़ देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंच जाएगा.