कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior) में दिनदहाड़े चोरी (Theft) की घटना सामने आई है। जहां सेंट्रल बैंक (Central Bank) के बाहर खड़ी कार (Car) से 3 लाख रुपये से भरे बैग पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। इधर हाईवे पर चलती मिनी ट्रक (Mini Truck) में भीषण आग (Fire) लग गई। हादसे में ड्राइवर (Driver) और क्लीनर (Cleaner) आग में घिर गए। हालांकि गश्त कर रहे सिपाहियों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सेंट्रल बैंक के बाहर 3 लाख की चोरी

ग्वालियर के घाटीगांव में कार से 3 लाख रुपये से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना सेंट्रल बैंक के बाहर की है। ठेकेदार (Contractor) उदय सिंह गुर्जर की कार से यह बैग चोरी हुआ है। वह बैंक में किस्त (Installment) जमा कराने आया था। बैंक के पास लगे सीसीटीवी (CCTV) में पुलिस को दो संदिग्ध दिखे है। जिसके आधार पर घाटीगांव पुलिस (Ghatigaon Police) मामले की पड़ताल में जुट गई है।

MP में ATM काटकर लाखों की चोरी: SBI के 3 अलग-अलग एटीएम मशीन को बनाया निशाना, गैस कटर से काटकर रुपये ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, घाटीगांव के सिरसा गांव निवासी उदय सिंह गुर्जर ठेकेदारी करते हैं। वह सेंट्रल बैंक में किस्त जमा कराने के लिए बैग में 3 लाख रुपये लेकर पहुंचे थे। बैंक के बाहर उन्होंने कार को पार्क किया और जब बैंक पहुंचे तो वहां लाइट ना होने के चलते रुपये बैंक में जमा नहीं हो सके। इसी दौरान पास में ही एक विवाद उनके परिचित का हुआ, ठेकेदार वहां पहुंचे और वापस लौटकर देखा तो गाड़ी में रखा बैग गायब था।

जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पास की ही बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए हैं। फिलहाल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए संदिग्धों की पहचान के साथ उनकी तलाश शुरू कर दी है।

चलती मिनी ट्रक में लगी आग

ग्वालियर में आधीरात के वक्त हाईवे एक चलते ट्रक में अचानक आग (Fire) लग गई। ट्रक में मौजूद ड्राइवर और क्लीनर आग में घिर गए, इसी दौरान रात्रि गश्त में तैनात घाटीगांव थाने की डायल 100 मौके पर पहुंच गई। सिपाहियों ने अपनी जान पर खेलकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को आग में जलने से बचा लिया। कुछ ही पलों में ट्रक और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।

आगरा मुंबई हाइवे (Agra Mumbai Highway) पर बीती रात राह चलते ट्रक में आग लग गई। ग्वालियर से भोपाल (Bhopal) जा रहे मिनी ट्रक (Mini Truck) में बीती रात 2 बजे आग लगी। मिनी ट्रक में परचून और इलेक्ट्रॉनिक का सामान भरा था। जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र से जब मिनी ट्रक गुजर रहा था इसी दौरान चलते ट्रक में आग लग गई। आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। गेट लॉक होने से ड्राइवर और क्लीनर ट्रक के अंदर ही फंस गए। ड्राइवर और क्लीनर आग को आग से घिरा देख लोगों ने पुलिस को फोन लगाया। कुछ ही पलों में हाईवे पर नाइट गस्त में तैनात सिपाही डायल 100 में बैठकर मौके पर पहुंच गए।

MP सड़क हादसे में 2 की मौत: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, यहां अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी, रात भर जंगल में संघर्ष करते रहे दोस्त

ड्राइवर और क्लीनर की जान बचाने वाले सिपाही होंगे सम्मानित

घाटीगांव थाना के सिपाही लोकेश, भूपेंद्र और महेंद्र ने मौके पर पहुंचकर जलते ट्रक के कांच फोड़े और फिर ट्रक में फंसे ड्राइवर-क्लीनर की जान बचाई। इसके बाद ट्रक पूरी तरह आग में स्वाहा हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक में रखा लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। लेकिन ड्राइवर क्लीनर की जान बच गई। दोनों की जान बचाने वाले सिपाहियों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो अब पुलिस विभाग (Police Department) भी अपने सिपाहियों को सम्मानित करेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus