भानपुरी, बस्तर. विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री का रथ भानपुरी पहुंचा यहां चिलचिलाती गर्मी में भारी तादाद में लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी एक एक तालियों की आवाज कांग्रेसियों के दिलों की धड़कन को चार गुना और बढ़ा देती है. धक धक इतनी तेजी से होता है क्या कहें. मुख्यमंत्री रमन के संबोधन ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. यहां की सभा को मुख्यमंत्री ने अब तक की सबसे अच्छी सभा बताई. मुझे स्वागत देखकर लगा मानो विजय जुलूस निकाल रहे हो.
साल 2003 की बातों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 2003 में मैं प्रदेश अध्यक्ष था. दिल्ली में मंत्री था कहा गया कि छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष बन जाऊं. मैं छत्तीसगढ़ आ गया. यहां भय का माहौल था. मुझे लगा कि सत्ता परिवर्तन के लिए परिवर्तन यात्रा निकाली जानी चाहिए.
बलिराम कश्यप को किया याद
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने क्षेत्र के पूर्व और दिवंगत सांसद बलिराम कश्यप को इस दौरान याद किया. उन्होने कहा कि बलि दादा जैसा रौब मैंने किसी राजनीतिज्ञ का नहीं देखा. उन्होंने ईमानदारी से राजनीति की. उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता को यदि पट्टा देने की शुरुआत किसी ने की तो बलि दादा ने की, जब पटवा सरकार में वो मंत्री थे, तब से ही उन्होंने ये काम शुरू कर दिया था.
धान बोनस और स्मार्ट फोन की बात
कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस के लोग दुखी क्यों हैं? बोनस दो-बोनस दो की मांग को लेकर हल्ला करते थे, जब मैने 1700 करोड़ रुपये का बोनस दे दिया तो ट्यूब लाइट की तरह चमकने वाले चेहरे फ्यूज हो गए. और अब सरकार प्रदेशभर में स्मार्ट फोन बांटने जा रही है.मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में अभी 1 लाख घरों में रोशनी नहीं है. 4 महीने के भीतर बस्तर के हर एक घर में रोशनी बिखरेगी. कहीं अंधेरा नहीं होगा…..इस दौरान सीएम ने जनता से कहा- 15 साल तक आप सबने मुझसे जो कहा मैंने किया, जितनी योजना बनाने कहीं सब बनाई. अब 2018 के लिए छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन का आशीर्वाद दे दीजिए.मैं मानूंगा मेरी यात्रा सफल हो गई. आप सबके आशीर्वाद से 2018 में एक बार बीजेपी सरकार बनेगी