रायपुर, शिक्षाकर्मी अब संविलियन की मांग को लेकर पोस्टर वार की तैयारी में है. शिक्षाकर्मियों अपनी मांगो को लेकर संकल्प पारित किया है कि अब वे ‘सेल्फी विथ वाल पेंटिंग’ के जरिये अपना अभियान को जारी रखेंगे.
शिक्षक मोर्चा प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि इस वाल पेंटिंग के माध्यम से संकल्प सभा का पूरे प्रदेश में प्रचार किया जायेगा. इस नये अंदाज के साथ प्रदेश के पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र में संविलियन संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा. जिसकी शुरुआत 26 मई से की जायेगी. संजय ने बताया कि विधानसभा स्तरीय संविलियन संकल्प सभा का निर्णय 50 हजार शिक्षाकर्मियों की उपस्थिति में महापंचायत में लिया गया था.
संजय शर्मा ने कहा कि महापंचायत कर रहे संविलियन के दीवानों को तेज धूप, बारिश और आंधी तूफान भी नहीं हिला सका. संविलियन के दीवानों से 44 डिग्री तापमान भी थक कर हार मान गया. संविलियन का जुनून और उत्साह देखकर इंद्रदेव से भी नहीं रहा गया और उन्होंने तेज आंधी और बारिश कर सभी को तर बदर कर दिया. जिससे मौसम और भी खुश नुमा हो गया.
बातदें कि संविलियन की मांग को लेकर शिक्षाकर्मियों द्वारा रायपुर में 11 मई को एक महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में शिक्षााकर्मी शामिल हुए थे. ये सभी शिक्षाकर्मी लगभग 44 डिग्री तापमान में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच आई तेज आंधी और बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया था.