धीरज दुबे,कोरबा.  चुनावी वर्ष में कांग्रेस पूरी तरहा इलेक्शन मोड़ में है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में  संकल्प शिविरों का आयोजन कर रही है. लेकिन इस संकल्प शिविर में  कांग्रेसी फोटो खिंचवाने में ज्यादा मशगूल  दिखाई दे रहें हैं. दरअसल मामला कोरबा के कटघोरा विधानसभा के ग्राम हरदीबाजार  का है. जहां आज कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन किया था. इसी दौरान कार्यकर्ता नेताओं को सुनने से ज्यादा फोटों खिंचवाने में व्यस्त थे. जिस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया ने जमकर आपत्ती जताई है. पी.एल.पुनिया ने आज सार्वजनिक मंच से कांग्रेसियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केवल फोटों खिंचवाने से पार्टी मजबूत नहीं होती,कार्य करना पड़ता है,कार्यक्रमों में नेताओं का सुनना पड़ता है. आप लोग फोटों खिंचवाने में व्यस्त हैं.

गौरतलब है कांग्रेस ने अपने संकल्प शिविर का शुरुआत बिलासपुर संभाग से की थी जो प्रदेश भर के अलग-अलग संभाग सहित विधानसभा में आयोजित की जा रही है. जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में बूथ से लेकर मतदान तक  की प्रक्रिया और आमजनता के बीच कांग्रेस का किस तरह प्रचार-प्रसार करना है, विरोधी पार्टियों पर किस तरह कटाक्ष करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है.

देखें वीडियो-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cbC93QXwXg8[/embedyt]