रायपुर. रेलवे स्टेशन के यात्रिक हॉटल में प्रेमी जोड़ा तीन दिनों से ठहरे हुए थे. अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने युवती की हत्या कर दी. युवक हत्या की वारदात को अंजाम देकर युवती की लाश को हॉटल में ही छोड़कर फरार हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके की मुआयना के लिए गंज थाना पुलिस बल पहुँची हुई है. जानकारी के अनुसार युवक-युवती ने हॉटल यात्रिक में 11 मई को चेक इन किया था. हॉटल में जमा किये गए पहचान पत्र के आधार पर युवती की पहचान अम्बिकापुर निवासी 23 वर्षीय युवती अपूर्वा तिवारी के रूप में हुई है.
गंज थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी में जुट चुकी है. हालाँकि आरोपी युवक कौन है इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. जबकि हॉटल में रूकने हेतु युवक और युवती दोनों की आईडी जमा करना अनिवार्य नियम है.