स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे में खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की, मैच में रायुडू ने शानदार शतकीय पारी खेली.
सुपरकिंग्स की सुपर जीत
चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी, पहले टॉस जीता, और फिर बाद में मैच भी जीता, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के सामने 180 रन का टारगेट रखा था.एक तरह से देखा जाए तो सनराइजर्स की गेंदबाजी अटैक ऐसी है जिसको देखते हुए 180 रन का टारगेट चेन्नई के लिए इतना आसान नहीं होने वाला था, लेकिन सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों इसे बहुत आसान बना दिया, और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की एक ना चलने दी, 180 रन के टारगेट को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और अंबाती रायुडू ने 13.3 ओवर में 134 रन जोड़े, दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अर्धशतक भी पूरा किया, और शानदार बल्लेबाजी की, तभी शेन वाटसन रन आउट हो गए, वाटसन ने 35 गेंद में 57 रन की तूफानी पारी खेली, 3 सिक्सर और 5 चौके लगाए, सुरेश रैना 2 रन ही बना सके, लेकिन तब तक मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथ में आ चुका था एक छोर से अंबाती रायुडू ताबड़तोड़ खेल दिखा रहे थे, और अपने शतक की ओर बड़ी ही तेजी से बढ़ रहे थे, एम एस धोनी ने 14 गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली, पारी में 1 चौका और 1 सिक्सर लगाया. अंबाती रायुडू ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया, रायुडू 62 गेंद में 100 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी नें 7 चौका और 7 सिक्सर लगाया। और इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर ली.
सनराइजर्स की गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी को आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे मजबूत गेंदबाजी अटैक माना जा रहा है, लेकिन इस मैच में सनराइजर्स की गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही, और चेन्नई के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाई, ना ही भुवनेश्वर कुछ कर सके, और ना ही राशिद खान। हलांकि संदीप शर्मा ने 1 विकेट सुरेश रैना का जरूर लिया। लेकिन तब तक काफी हद तक मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के पाले में जा चुका था.
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए, एक तरह से देखा जाए तो जिस तरह की बल्लेबाजी शिखर धवन और कप्तान केन विलियम्सन ने शुरुआत में की, और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दी, उससे 200 तक के स्कोर की उम्मीद सभी को रही होगी, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उस तरह का खेल नहीं दिखा सके, और टीम 179 रन ही बना सकी, शिखर धवन ने 49 गेंद में 79 रन की पारी खेली, पारी में 3 सिक्सर और 10 चौके लगाए, इसके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने भी 39 गेंद में 51 रन बनाए, अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 सिक्सर लगाया, लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, मनीष पांडे 5 रन बनाकर आउट हो गए, हलांकि दीपक हुड्डा ने जरूर 11 गेंद में 21 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन आखिर में शाकिब 6 गेंद में 8 रन ही बना सके.
चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की बात करें, तो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से दीपक चाहर को 1 विकेट मिला, लेकिन इंजरी से लौटने के बाद किफायती गेंदबाजी की, ड्वेन ब्रावो को भी 1 विकेट मिला, शर्दुल ठाकुर लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं 2 विकेट अपने नाम किया. मैच में ब्रावो की स्लोअर डिलीवरी ने एक बार फिर से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया.
राडुयू का शतक
पूरे मैच में अंबाती रायुडू का शतक आकर्षण का केंन्द्र रहा, मैच में राडुयू ने अपने फैंस का जमकर मनोरंजन किया, टी-20 क्रिकेट में रायुडू का ये पहला शतक है, मौजूदा आईपीएल में अंबाती रायुडू अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ताबड़तोड़ खेल दिखा रहे हैं, रायुडू बल्ले से लगातार कमाल दिखा रहे हैं, आईपीएल सीजन-11 का ये चौथा शतक है, इससे पहले क्रिस गेल, शेन वाटसन और रिषभ पंत भी शतकीय पारी खेल चुके हैं.
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शानदार शतक लगाने वाले अंबाती रायुडू को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
प्वाइंट टेबल में पोजिशन
प्वाइंट टेबल की बात करें तो अभी भी हार के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉप पर बरकरार है, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दूसरे पोजिशन पर है, इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी प्ले ऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 12 मैच में 9 मैच अबतक जीते हैं, 18 प्वाइंट हैं, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 12 मैच में 8 मैच अबतक जीते हैं, 16 प्वाइंट हैं.