रायपुर. जनता कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर दो टीजर जारी किया है. एक टीजर में राहुल गाँधी, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को बाइक में बिना हेलमेट पहने कब्रिस्तान तक का सफ़र कराते हुए दिखाया है. साथ ही टीजर में लिखा गया है कि ‘हम चले जोगी को घेरने मरवाही कोटमी’. टीजर में सभास्थल कब्रिस्तान लिख कर कांग्रेस को चिढ़ाया गया है कि राहुल गाँधी की सभा कब्रिस्तान में होने जा रहा है.
इसी टीजर पर दायीं ओर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को एक बैग पकडे हुए पोज पर दिखाया गया है. जनता कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी को भाजपा का बी टीम का आरोप लगाते हुए तिकड़ी करार दिया है. टीजर में आगे मुख्यमंत्री द्वारा ये कहते हुए लिखा गया है कि दोस्तों, जोगी जी मुझे राजनांदगांव से चुनौती दे रहे हैं. आप लोग जोगी को वहीँ घेरते रहो, आप लोगों का हमेशा की तरह ख्याल रखूँगा.
वहीँ दूसरे टीजर में राहुल गाँधी को बेड पर आराम फरमाते हुए दिखाया गया है. जिसमें राहुल गाँधी सोचते हुए दिख रहे हैं कि कर्नाटक चुनाव की थकान मिटाने थाईलैंड जाऊंगा सोचा था. ये भूपेश, महंत, सिंहदेव ने जोगी जी से मुकाबला कराने के चक्कर में कहाँ कब्रिस्तान में फँसा दिया.