रायपुर. एक युवक ने राजधानी के निजी हॉटल में खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक घटना मोवा स्थित एक निजी हॉटल की है. जहां युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. इस बात की जानकारी जैसे ही हॉटल प्रबंधन को मिली,उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही पंडरी थाना को दी.
जिसके बाद तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक उत्तप्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है. युवक का नाम तुषार कपूर बताया जा रहा है.
पुलिस ने युवक के पास से एयर टिकट और सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालांकि घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि आज राजधानी में ही रेल्वे स्टेशन के पास एक निजी होटल में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया है.