शब्बीर अहमद,भोपाल। विधायकों के पार्टी छोड़ने से परेशान कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक और झटका लग सकता है. भूमि विवाद में फंसे कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा (Congress MLA Ajab Singh) की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. कमलनाथ (Kamal Nath) ने अजब सिंह कुशवाहा की मुलाकात पर कहा कि केस लगाना और प्रताड़ित करना बीजेपी का काम है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है.

झूठा केस था, तो उस समय जांच क्यों नहीं कराई- नरोत्तम

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) को ज्ञान देने वालों को जानकारी नहीं ये सभी तथ्यों के अभाव में ज्ञान दे रहे हैं. जब अजब सिंह कुशवाहा पर केस था, उस समय भी कमलनाथ की सरकार थी. 15 महीने उनकी सरकार रही और जो वो आरोप लगा रहे हैं की झूठा केस था. उस समय उन्होंने जांच क्यों नहीं कराई. अजब सिंह कुशवाहा की मदद क्यों नहीं की.

‘कमलनाथ नहीं ये पलटनाथ है’: हनी ट्रैप CD से इनकार करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, गृहमंत्री से मिले कांग्रेस विधायक अजब सिंह, कहा- आपकी कृपा से यह संभव हुआ

केस लगाना और प्रताड़ित करना बीजेपी का काम- कमलनाथ

नरोत्तम मिश्रा से कुशवाह की मुलाकात पर कमलनाथ ने बीजेपी पर विरोधियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि कुशवाह गृह मंत्री को किस बात के लिए धन्यवाद देने गए थे, पता नहीं. इसका जवाब वही बेहतर दे सकते हैं. एक दिन पहले वे मुझसे भी मिलने आए थे. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि केस लगाना और प्रताड़ित करने का रास्ता ही उसके पास बचा है. इससे चुनाव में जीत नहीं मिल सकती. उल्टे कांग्रेस को ही कुछ वोट ज्यादा मिलेंगे.

गृहमंत्री का आभार प्रकट करने पहुंचे कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक अजब सिंह (Ajab Singh) की विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने पर हाईकोर्ट (High Court) ने स्टे दिया है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक अजब सिंह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का आभार प्रकट करने पहुंचे थे. कुशवाह ने मिश्रा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और खुद को उनका छोटा भाई बताया. मुलाकात के दौरान अजब सिंह ने कहा कि सब आपकी कृपा से संभव हुआ है.

कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह पर FIR दर्ज, ठगी के शिकार प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus