शब्बीर अहमद, अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Congress State President Kamal Nath) को पलटनाथ बताया है। साथ ही गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक (Meeting) पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ भूल जाते हैं, उनको उम्र का तकाजा है। हाईकोर्ट (High Court) ने स्टे के बाद कांग्रेस विधायक अजब सिंह ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर आभार प्रकट किया.

कमलनाथ भूल जाते हैं, उनको उम्र का तकाजा है

प्रदेश में हनी ट्रैप सीडी (Honey Trap) पर सियासत गर्म है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के हनी ट्रैप सीडी से इनकार करने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ नहीं, ये पलटनाथ है। हर बात से कमलनाथ पलट जाते हैं। वो आज क्या कहते हैं, वो भूल जाते हैं। वहीं कांग्रेस के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ भूल जाते हैं, उनको उम्र का तकाजा है। पहले अधिकारियों को धमकी दे रहे थे, अब उनके साथ बैठक करेंगे। कमलनाथ ने आज क्या बोला कल भूल जाएंगे।

Global Investors Summit: CM शिवराज बोले- मोदी के नेतृत्व में नए भारत का हो रहा उदय, आप सभी के साथ मुझे आत्मनिर्भर मप्र बनाना है

कमलनाथ ने दिया था ये बयान

बता दें कि हनीट्रैप की पेनड्राइव और सीडी (CD) को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बयान से पलट गए हैं। बीजेपी नेताओं की अश्लील सीडी होने के दावे पर कमलनाथ ने कहा कि मेरे पास पेनड्राइव नहीं है। पुलिस के अधिकारियों ने मुझे लैपटॉप में वीडियो (VIDEO) दिखाया था। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि 30 सेकेंड का वीडियो देखने के बाद मैंने पुलिस अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा था। मैं पेनड्राइव लेकर क्या करता। पेनड्राइव पुलिस के पास है। आजकल कोई भी किसी की सीडी बना लेता है।पीसीसी चीफ ने कहा कि गोविंद सिंह (Govind Singh) को बीजेपी (BJP) के लोग या पुलिस ने ही सीडी दी होगी।

मैं अपने बयान से पलटा नहीं- कमलनाथ

पेनड्राइव को लेकर लेकर गृहमंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान से पलटा नहीं हूं. मैने कहा था कि मैंने देखी थी. आज भी कह रहा हूँ मैंने लैपटॉप पर देखी है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कही ये बात

संघ प्रमुख मोहन भागवत (Sangh chief Mohan Bhagwat) के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कहा है वह हमारे आराध्य है, पूज्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी सबका साथ सबका विकास कहते हैं। इसलिए यहां डर का वातावरण नहीं है। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत के मुसलमानों को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी निश्चित ही छोड़ देनी चाहिए.

इंदौर में Global Investors Summit का शुभारंभ: PM मोदी ने कहा- एमपी अजब, गजब और सजग भी है, सभी निवेशकों और उद्यमियों का किया स्वागत

गृहमंत्री का आभार प्रकट करने पहुंचे कांग्रेस विधायक

वहीं कांग्रेस विधायक अजब सिंह (Ajab Singh) की विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने पर हाईकोर्ट (High Court) ने स्टे दिया है। इसे लेकर कांग्रेस विधायक अजब सिंह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का आभार प्रकट करने पहुंचे। मुलाकात के दौरान अजब सिंह ने कहा कि सब आपकी कृपा से संभव हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus