अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Idore) में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आज समापन हो गया है. ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में समापन समारोह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन किया. इंदौर में 10 हजार की क्षमता का एक और नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा. मध्यप्रदेश में 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए निवेश आया है. जिससे 29 लाख नए रोजगार मिलेंगे. एमपीआईडीसी ने सफलतापूर्वक 23 व्यापार संगठनों के साथ 36 एमओयू करार पर हस्ताक्षरित किए हैं. यह संगठन 215 से अधिक देशों में 15 निवेश और सहयोग के क्षेत्रों में कार्यरत हैं.
सीएम शिवराज ने समापन सत्र को संबोधन करते हुए कहा कि थका तो नहीं हूं अभी. PM मोदी और केंद्रीय मंत्रियों का लगातार सपोर्ट मिला है. अब विदाई की बेला चुकी है. जिन्होंने इंटेंशन ऑफ़ इन्वेस्टमेंट दिए हैं, उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं. मध्य प्रदेश में एक बार उंगली पकड़ ली तो वो आसानी से छूटती नहीं है. जिस तरह सब लोग मिले. ऐसा लग रहा था कि मेरा एक पूरा परिवार है. मैंने पूरी कोशिश की कोई निराश न जा पाए. ये अद्भुत प्यार भारत का संस्कार है.
प्रदेश में निवेश की अमृत वर्षा
- मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लगभग रु. 6 लाख 9 हजार 478 करोड़ के निवेश आया है, 11 लाख 84 हजार को रोजगार मिलेगा।
- अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में 2 लाख 80 हज़ार 753 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जिससे 4 लाख 50 हजार 127 को रोजगार को रोजगार मिलेगा।
- फूड प्रोसेसिंग, एग्री प्रोसेसिंग 1 लाख 6 हजार 149 करोड़ का निवेश आया है, 2 लाख 20 हजार 160 को रोजगार प्राप्त होगा।
- आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में रु. 78 हज़ार 778 करोड़ का निवेश आया है जिससे 2,22,371 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- रसायन एवं पेट्रोलियम के क्षेत्र में रु. 76769 करोड़ का निवेश आया है, जिससे 71,704 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- सर्विस सेक्टर में रु. 71,351 करोड़ का निवेश आया है जिससे 1,66,700 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हिकल के क्षेत्र में रु. 42254 करोड़ का निवेश आया है, जिससे 69,962 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- फार्मा एंड हेल्थकेयर लगभग रु. 17,991 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है, जिससे 1,42,614 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग में रु. लगभग 17,916 करोड़ का निवेश आया है, जिससे 56 हजार 373 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- टेक्सटाइल एंड रेडीमेट गारमेंट क्षेत्र में रु. 16,914 करोड़ का निवेश मिला है, जिससे 1 लाख 13 हजार 502 को रोजगार मिलेगा।
- अन्य क्षेत्रों में रु. 1 लाख 25 हजार 855 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। 1 लाख 24 हजार 168 से अधिक रोजगार
इंदौर के लिए 45 प्रतिशत प्रस्ताव आए हैं. रीवा के लिए 19 प्रतिशत, जबलपुर के लिए 16 प्रतिशत, भोपाल के लिए 11 प्रतिशत और ग्वालियर के लिए 10 प्रतिशत आए हैं.
- मालवा, निमाड़ में 6 लाख 95 हजार 258 करोड़ रुपए का निवेश
- रीवा, शहडोल में 2 लाख 88 हजार 179 करोड़ रुपए का निवेश
- जबलपुर-सागर में 2 लाख 41 हजार 898 करोड़ रुपए का निवेश
- भोपाल-नर्मदापुरम में 1 लाख 65 हजार 59 करोड़ रूपए का निवेश
- ग्वालियर, चंबल में 1 लाख 52 हजार 147 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव पास हुए हैं
शिवराज ने आगे कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने पार्टिसिपेट किया है. 447 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स, 401 इंटरनेशनल बॉयर्स शामिल हुए. 5 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स आए. जी-20 के सभी देश आए. इंदौर अद्भुत है, इंदौर से एमपी में निवेश का नया दौरा प्रारंभ हो रहा है. अभी तो हम आंकड़े गिन रहे है. जाते जाते भी लोग कह रहे है कि एमपी में निवेश करेंगे. निवेश की आइडियल डेस्टिनेशन है मध्यप्रदेश है. हमने 18 साल में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है. बीमारू से हम अग्रणी राज्यों में शुमार है. संसाधन से संपन्न है. शांति के टापू है. अध्यात्म में अव्वल है. पर्यटन में बेजोड़ है. हमने अपनी कोर क्षमताओं को ही अपनी शक्ति बनाया.
उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 पार्टनर को धन्यवाद देता हूँ. कई मीटिंग में व्यापारी अधिकारियों ने भाग लिया.
इंदौर से एमपी में निवेश का नया दौर शुरू हो रहा है. इंदौर भी क्या है भिया, सचमुच में अद्भुत मैं विश्वास दिलाता हूँ की विश्वास को गति देकर रहेंगे. मैं एमपी के CEO के रूप में विश्वास दिलाता हूँ कि कोई दिक्कत आपको नहीं होगा. संवाद, सहयोग, सेतु, सिंगल विंडो सिस्टम और समन्वय ये सूत्रीय रणनीति है. may I help you विंडो खोली जाएगी. जिस भी निवेशक को कोई परेशानी हो वहां जाए.
उद्योगपतियों को अगर ज़मीन मिल गई, तो कोई परमिशन नहीं लगेगी. जो भी नियम प्रक्रिया है, उसे ख़ुद ही पालन करो आप पर पूरा भरोसा है. उद्योगपतियों के सेटअप खड़ा करने के बाद उसका तीन साल तक कोई निरीक्षण नहीं करेगा. आप लोग आगे बढ़ते रहो पूरा भरोसा है. इंदौर में 10,000 की क्षमता का एक और नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा. एमपी में 15 लाख 42 हज़ार 514 करोड़ रुपए निवेश आया.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हम इंदौर में है, इंदौर एमपी में स्थित है, और एमपी देश का हृदय स्थल है, एमपी में जब इंदौर का नाम आता है तो देवी अहिल्या जी की चर्चा होती है, उनका उज्जवल इतिहास है. इंदौर में इस साल का आगाज शुभ संदेश दे रहा है. यहां NRI सम्मेलन हुआ, पीएम मोदी आए, राष्ट्रपति आईं, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट हुई, G-20 के कार्यक्रम भी होने वाले है. शिवराज सरकार और जनता ने इस सभी के लिए भव्य तैयारियां की. इन कार्यक्रमों के लिए इंदौर को याद किया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार ग्रोथ कर रहा है. सरकार हर क्षेत्र में उद्योग के अनकुल माहौल तैयार कर रही है. लगातार इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है. संयुक्त विकास के संकल्प के साथ पीएम मोदी कार्य कर रहे हैं. कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया. डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया गया. भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मप्र को कब क्या मिला ?
पहली समिट- अक्टूबर 2007 में 102 एमओयू हुए थे. 17 हजार 311.19 करोड़ का निवेश आया और 49 हजार 750 से अधिक को रोजगार मिला.
दूसरी समिट- अक्टूबर 2010 में 109 एमओयू हुए. 26 हजार 879.23 करोड़ का निवेश आया और 25 हजार से अधिक को रोजगार मिला.
तीसरी समिट- अक्टूबर 2012 में 425 एमओयू हुए. 26 हजार 054.85 करोड़ का निवेश आया और 31 हजार 530 से अधिक को रोजगार मिला.
चौथी समिट- अक्टूबर 2014 में 3,160 एमओयू हुए. 49 हजार 272.5 करोड़ का निवेश आया और 38 हजार 750 से अधिक को रोजगार मिला.
पांचवी समिट – अक्टूबर 2016 में 2,635 एमओयू हुए. 32 हजार 597.66 करोड़ का निवेश आया और 92 हजार 700 से अधिक को रोजगार मिला.
छठवी समिट- जनवरी 2023 में 36 एमओयू करार हुए. 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए निवेश आया. 29 लाख नए रोजगार मिलेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus