विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा. कांग्रेस विधायक रामदयाल उइके ने रविवार को कोरबा में कहा था कि चुनाव नजदीक है लिहाजा शराब की बोतल से भाजपा के प्रत्याशियों को मारना है और झंडे से बड़ा डंडा रखना है, इसका उपयोग चुनाव में करना है. उनका ये बयान मीडिया में काफी सुर्खियों में था. कहीं न कहीं ये कांग्रेस नेताओं को असहज स्थिति में लाने वाला बयान था. लेकिन अब इसका बचाव करने सामने पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया खुद आगे आए हैं. पुनिया ने कहा कि रामदयाल उइके ने ये बयान कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए दिया है.
पुनिया के बयान पर भाजपा का पलटवार
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के इस बयान पर भाजपा की ओर से विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने पलटवार किया है. Lalluram.com से बात करते हुए सुंदरानी ने कहा कि ‘इस तरह के बयान से कांग्रेस की बचीखुची साख जाती रहेगी और भाजपा कार्यकर्ता भी हाथ पर हाथ रख बैठे नहीं रहेंगे ” प्रदेश की सियासत इस वक्त चुनावी मोड पर है इसलिए बयानों की जमकर बारिश हो रही है. इसका दौर अभी कुछ महीने तक जारी रह सकती है.