केशकाल. अचानक प्रदेश के मुखिया अगर किसी घर पहुंच जाएं तो उस इसान की खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कुछ इसी खुशी का ऐहसास आज तितरी बाई कर रही है. केशकाल घाटी के नीचे बसे एक छोटे से गांव में रहने वाली तितरी बाई के खेत में सोलर पंप लगा है. इस बारे में मुख्यमंत्री को जैसे ही पता चला कि इस छोटे से गांव में महिला अपने खेत में आधुनिक अंदाज में सिंचाई कर रही है, वे खुद उस महिला के घर पहुंचे. मुख्यमंत्री का तितरी बाई ने आरती उतारकर स्वागत किया सीएम ने उनका हालचाल जाना और उनकी जागरूकता के लिए बधाई दी.

घर के बाद खेत तक भी गए मुख्यमंत्री

इसके बाद मुख्यमंत्री तितरी बाई के साथ उसके खेत तक गए और और सोलर पंप से की जा रही सिंचाई का जायजा लिया. तितरी बाई ने उन्हें बताया कि उन्हें उज्ज्वल योजना का लाभ भी मिल रहा है. मुख्यमंत्री स्वाथ्यय सुरक्षा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड भी बना रखा है. लेकिन जैसे ही उन्होंने स्मार्ट कार्ड गुम होने की जानकारी दी, सीएम ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड बनवा दिया जाए.

कांग्रेस को नसीहत

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने विकास खोजने निकले कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि यदि विकास वाकई ढूंढ रहे हो, तो इधर-उधर नहीं बल्कि तितरी बाई के घर आकर देखें, जो सरकार की सभी योजनाओं का बख़ूबी फायदा उठा रही हैं.

बहरहाल तितरी बाई और इस गांव के लोग इस बात को कभी नहीं भूला पाएंगे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद उनके घर आए और उनका हालचाल जाना. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री कोशिश कर रहे है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और उन्हें विकास कार्यों की जानकारी लें .