दिनेश द्विवेदी, मनेंद्रगढ़. जिले के जनकपुर क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए ने एक माह में तीन ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है. रविवार शाम को कुवारी में फिर तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया है. लगातार हमले से नाराज ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुआ को घेर लिया है और वन विभाग से इसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

जनकपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कुमारी में ग्रामीण करण रण दमन बैगा अपने घर के पीछे खेत में लगे अरहर की फसल को देखकर लौट रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया. मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई. इसके पहले तेंदुए के हमले से 11 दिसंबर को कुवारपुर रेंज के गिधौरा निवासी 65 वर्षीय महिला फुलजरिया बाई की मौत हो चुकी है.

तेंदुए ने 23 दिसंबर को छपरा टोला में रहने वाले सुरेश को भी घायल किया था. वही 3 जनवरी को उमाबाई पर हमला कर घायल किया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को तेंदुए से सावधान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे व ट्रैपिंग कैमरा भी जंगल में लगाए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी तेंदुए को पकड़ पाने में सफलता नहीं मिली है.

लगातार हमले से नाराज ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुआ को घेर लिया है. तेंदुआ जनकपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम नौड़िया में अरहर के खेत में मौजूद है. कभी भी कोई बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – CG में दो साल की बच्ची के साथ रेप : दुकान मालिक की बेटी को लाने घर गया था युवक, अकेली देख बिगड़ी नीयत, अब सलाखों के पीछे आरोपी

राजधानी में गोली चलने से हड़कंप : आरोपी सुपरवाइजर गिरफ्तार, रायफल, 26 नग जिंदा कारतूस और 2 नग खाली मैग्जीन जब्त

CG में विदेश से लाया दुल्हनिया : युवक ने फिलीपींस की लड़की से रचाई शादी, एक ही कंपनी में काम करते हुआ था प्यार

राहगीरों से लूटपाट करना लुटेरों को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने पकड़कर की जमकर पिटाई, किया पुलिस के हवाले…