राजनांदगांव. जिले में एक शादी को देखने लोगों की भीड़ लग गई. जब भावेश के गले में विदेशी दुल्हन ने वरमाला डाली तो आसपास के लोग देखते रह गए. दरअसल राजनांदगांव जिले में फिलीपींस से दूल्हन आई. यहां भावेश गायकवाड़ और फिलीपींस की जेझल की शादी बड़ी धूमधाम से हुई.
सात समंदर से दुल्हन लाने पर भी परिवारों में खुशी रही. दोनों ही परिवारों का सपोर्ट इन्हें मिला. एक साथ काम करते हुए दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. वहीं हिंदू रीति रिवाज से राजनांदगांव में दोनों ने शादी की. ये शादी राजनांदगांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बैंड-बाजे के साथ बारात निकली तो विदेशी दूल्हन खुद को नाचने से नहीं रोक पाई. दूल्हे के साथ बारातियों ने भी खूब डांस किया. भावेश राजनांदगांव के ममता नगर मे रहते हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई राजनांदगांव से की, जिसके बाद मर्चेंट नेवी की तैयारी करने मुंबई चले गए. जहां उन्होंने 9 माह की ट्रेनिंग की, जिसके बाद उन्हें तुर्की में मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद उन्हें कतर में कैप्टन की जॉब मिल गई. कतर में ही उनकी मुलाकात जेझल से हुई. धीरे-धीरे मुलाकात मोहब्बत में बदल गई और 5 साल बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. 14 जनवरी को भावेश और जेझल परिणय सूत्र में बंध गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक