OnePlus के फैन्स के लिए भारतीय बाजार में OnePlus 11 5G जल्द लॉन्च होने जा रहा है. भारतीय बाजार में यह 7 फरवरी को उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. यह नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और स्पोर्ट्स एएसी समर्थित बायोनिक वाइब्रेशन मोटर द्वारा संचालित है. भारत में लॉन्च इवेंट 7 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

फिलहाल कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के निचले वर्जन पर काम कर रही है. बता दें कि वनप्लस का ये स्मार्टफोन अब कंपनी की आधिकारिक भारत साइट पर देखा गया है. इसके अलावा, एक टिपस्टर ने भी OnePlus 11R के इस साल अप्रैल या मई के आसपास भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई है. Read More – देश की पहली इलेक्ट्रिक कार पेश, जानें एक किलोमीटर पर कितना खर्च आएगा …

क्या है खासियत?

फोन नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन SoC का से लैस होगा. OnePlus 11 5G में 6.7-इंच QHD+ E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वनप्लस ने डिवाइस में एचडीआर 10+ के साथ-साथ LTPO 3.0 के लिए भी सपोर्ट दिया है. OnePlus 11 5G फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह वनप्लस 10 प्रो की तुलना में तेजी से चार्ज हो सकता है. हालांकि, कंपनी वनप्लस 10आर और वनप्लस 10टी जैसे फोन में 150W सुपरवूसीसी चार्जिंग का सपोर्ट दे रही है. Read More – CG में विदेश से लाया दुल्हनिया : युवक ने फिलीपींस की लड़की से रचाई शादी, एक ही कंपनी में काम करते हुआ था प्यार …

OnePlus 11 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फोन में 12 जीबी और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दे रही है. फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 11 में आपको तीन रियर कैमरे मिलेंगे. इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है. फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.