इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tata Nexon EV सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है लेकिन बता दें कि अभी तक बाजार में इसका सीधा मुकाबला करने वाली कोई दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी नहीं थी. लेकिन, अब महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी400 को लॉन्च करके इसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. महिंद्रा ने सोमवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) है.
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी. वहीं इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू किए जाने की उम्मीद है. महिंद्रा की गाड़ियों को पसंद करने वाले लोग कई दिनों से इस कार का इंतजार कर रहे थे. इलेक्ट्रिक कार को XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के चेसिस पर तैयार किया गया है. बाजार में इसे दो अलग-अलग मॉडल XUV400 EC और XUV400 EL बेचा जाएगा. Read More – CG में विदेश से लाया दुल्हनिया : युवक ने फिलीपींस की लड़की से रचाई शादी, एक ही कंपनी में काम करते हुआ था प्यार …
कीमत 15.99 लाख से शुरु
भारतीय एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी Mahindra ने पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 EV को लॉन्च कर दिया है. इस कार को 15.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है. हालांकि, ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं और हर वेरिएंट की शुरुआती 5,000 यूनिट की बुकिंग के लिए लागू रहेंगी. इसके बाद लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्राइस बढ़ाए जा सकते हैं.
Mahindra XUV400 EV: फीचर्स
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप वेरिएंट में महिंद्रा के AdrenoX सॉफ्टवेयर के साथ 7 इंच की टचस्क्रीन, सिगंल पेन सनरूफ और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस कार में 6 एयरबैग्स, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, बैटरी पैक के लिए IP67 रेटिंग और ISOFIX एंकोरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Read More – देश की पहली इलेक्ट्रिक कार पेश, जानें एक किलोमीटर पर कितना खर्च आएगा …
बैटरी, पावर और रेंज
Mahindra XUV400 EC इसका बेस मॉडल है. इसें 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी, जो 150 PS की पावर और 310 Nm का टॉर्क बनाएगी. यह एक बार चार्ज करने पर 375 किमी तक चलेगी. एसयूवी के साथ ऑप्शन के तौर पर 3.3 kW और 7.2 kW चार्जर भी मिलेंगे. दूसरी ओर टॉप मॉडल XUV400 EL में एक बड़ी 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी, जो 150 PS की शक्ति और 310 Nm टॉर्क के साथ एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की रेंज देगी. यह मॉडल 7.2 kW चार्जर के साथ आएगा.
Mahindra XUV400 के कलर ऑप्शन
इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी पांच अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जो हैं – आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू, सैटिन कॉपर के दोहरे टोन विकल्प के साथ. Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai KONA EV और MG ZS EV जैसे प्रतिद्वंद्वियों को भी टक्कर देगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक