अंकुर तिवारी, सुशील सलाम, कांकेर। कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे अभूतपूर्व हैं. कांग्रेस के जो हालात हैं, उससे वह पीपीपी मॉडल पर सिमट जाएगी.. यानि- परिवार, पॉन्डिचेरी और पंजाब. डॉ. रमन सिंह ने कर्नाटक में बीजेपी को मिल रही बहुमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के 80 फीसदी क्षेत्र से कांग्रेस गायब हो गई है. ऐसा लग रहा है कि अब कांग्रेस खोजो यात्रा निकालने की जरूरत पड़ेगी.

नक्सलवाद की राह में भटके बच्चों को लगाऊंगा गले

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इन दिनों विकास यात्रा पर है. कांकेर में सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नक्सलवाद की राह में भटके युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि-
नक्सलियों ने एक पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है. आतंकवाद-नक्सलवाद के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई चल रही है. बस्तर में जो बच्चे भटक गए हैं, उन्हें मैं अपने गले से लगाऊंगा. यदि वे नक्सली संगठन और हथियार छोड़कर वापस आ जाये.

अब तक 694 किलोमीटर की यात्रा

विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अब तक 694 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. लगभग 3 लाख लोगों से उनका सीधा संवाद हुआ है.