रायपुर। कर्नाटक चुनावों में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. इसे लेकर जहां भाजपा के खेमे में खुशी की लहर है, तो वहीं कांग्रेसी अभी भी नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा है कि नतीजे तो आने दीजिए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कांग्रेस बहुमत के साथ जीतेगी.
पी एल पुनिया ने कहा राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा 17 और 18 को होगा. वे सरगुजा के सीतापुर में सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग में सम्मेलन करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे जब भी प्रस्तावित होते हैं, वहां राज्य सरकार अड़चनें पैदा करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि वे नादान हैं, पर ये ओछी हरकत है.
राहुल गांधी के रोड शो को लेकर पी एल पुनिया ने कहा कि इसकी अनुमति क्यों नही मिलेगी, उनके नेता आते हैं, तो जिस रास्ते से जाते हैं उस रास्ते से हम भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि विकास देखने के लिए राहुल गांधी को यहां आने की जरूरत नहीं है, उनके भाईयों ने बता दिया है कि क्या विकास हुआ है. पुनिया ने कहा कि संकल्प शिविर में बूथ अध्यक्षों को बुलाया जाएगा. उनको संगठन स्तर पर मजबूत किया जाएगा.
गौरतलब है कि इसी साल छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं और कर्नाटक का चुनाव कहीं न कहीं यहां के हालातों पर भी असर डाल सकता है. कर्नाटक के नतीजों ने कहीं न कहीं कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं.