रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज कांकेर से रायपुर पहुंचे. जहां उनका स्वागत भाजपाइयों द्वारा पटाखे फोड़कर किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री राजेश मूणत, राजीव अग्रवाल भी मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय में भी भाजपा द्वारा कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के पहले ही जीत का जश्न मनाया गया. इसी बीच हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें.

भाजपा कार्यालय जाने के पहले डॉ रमन सिंह ने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कर्नाटक की तस्वीर साफ हो गयी है. जिससे साबित हो गया कि प्रधानमंत्री ने जो विकास किया है, उस पर देश की जनता का विश्वास है. रमन ने ​कहा कि कर्नाटक 21वां राज्य है, जो कांग्रेस के हाथ से निकल गया.

रमन सिंह ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. रमन ने कहा कि कांग्रेस पीपीपी मोड में है अर्थात पंजाब,पॉन्डिचेरी और परिवार में सिमट के रह गयी है.

कर्नाटक में मिल रहे शुरूआती रूझान मे भाजपा आगे चल रही है. जिस पर रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और येदुरप्पा को बधाई दी है. वहीं ईवीएम पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए रमन​ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को बचाने के लिए कांग्रेस ईवीएम को सामने रख देती है. साथ ही रमन सिंह ने विकास यात्रा को लेकर कहा कि जिस तरह जनता कड़ी धूप में भी सभा में पहुंच रही है, उससे साफ है कि छत्तीसगढ़ में हुए विकास से जनता संतुष्ट है.