आज का पंचाग. दिनांक 19.01.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का माघ मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि दोपहर को 01 बजकर 18 मिनट तक दिन गुरूवार ज्येष्ठा नक्षत्र दोपहर को 03 बजकर 18 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 37 मिनट से 03 बजकर 00 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – आज आप हुनरवालें कामों से लाभ प्राप्त करेंगे. यदि किसी खेल से संबंधित क्षेत्र में हैं. तो अच्छी स्थिति निर्मित होंगी. अपने वाहन को तेज गति से ना चलायें. अन्यथा चोट लगने की संभावना. केतु से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.
वृषभ राशि – आज आपके योग बहुत अच्छे चल रहे हैं. घर-परिवार वालों का पूर्ण सहयोग एवं सुख की प्राप्ति होगी. विवेकपूर्ण निर्णय एवं योजनाबद्ध कार्य करने से. चोट-मोच से बचाव करें एवं सूर्य के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
मिथुन राशि – आज घर के कीमती आभूषण या वस्त्र या किसी सजावटी सामान का नुकसान. टूट-फूट होने से मानसिक अशांति संभव. आकस्मिक किसी वस्तु के मरम्मत पर खर्च करना पड़ सकता है. साथ ही चंद्रमा के दोषों को दूर करने के लिए – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.
कर्क राशि – बाहरी संबंधों या संसाधनों के उपयोग से लाभ तथा विद्या. सामाजिक कार्य से संबंधित क्षेत्र में उन्नति तथा यश की प्राप्ति. मंगल से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
सिंह राशि – आज आपका मन अध्ययन से भटक सकता है. किसी करीबी रिश्ते में मनमुटाव या वैचारिक मतभेद से मानसिक अशांति संभव. बनते काम अचानक रूकने या बाधा आने से मानसिक शांति संभव. आज बृहस्पति के दोषों से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
कन्या राशि – बीमारी या आर्थिक हानि हो सकती है. पारिवारिक संपत्ति या कीमती वस्तु की अचानक हानि से सभी को कष्ट संभव. अचानक बेवजह के कारण मन खराब हो सकता है. लाभ प्राप्ति के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
तुला राशि – घरेलू शांति में कमी से मानसिक अशांति संभव. आज ज्यादा व्यसन या गलत संगति हानिकारक हो सकता है. मानसिक संताप. अतः शनि कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
वृश्चिक राशि – नये काम के प्रयास को सार्थक करेगा. दिन अच्छा तथा मन भावुक होगा. व्यवसायिक या व्यक्तिगत जीवन में दूरी समाप्त रिश्ते में भावुकता का समावेश होगा. उपाय करें – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.
धनु राशि – आज आप अपने परिवार के साथ मिलकर कुछ पूजा-पाठ का काम करेंगे. परिवार की तरफ अटेंशन देने से पारिवारिक सुख की प्राप्ति. किंतु आज वाहन या फायर से संभल कर रहें. कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
मकर राशि – आज आपका काम अच्छा लाभदायक होने से मनोबल बढ़ेगा. खेल से संबंधित क्षेत्र में प्रयास लाभकारी हो सकता है. भारी वस्तुओं से संभलें. लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव. पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कुंभ राशि – आज बुद्धिचातुर्य तथा विवेकपूर्ण कार्य से नयी जिम्मदारी का निवर्हन करेंगे. स्वाध्याय अच्छी होने से प्रशंसा तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति संभव. अतः बृहस्पति जनित तनाव से निवारण के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
मीन राशि – भाईयों, बहनों तथा करीबी रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद संभव. संभव है विवाद आज कोर्ट तक पहुंच जाए. धार्मिक कर्म से मानसिक शांति तथा अपरिचित लोगों से मेलजोल बढ़ेगा. अतः शुक्र की शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.